Header Ads Widget

बालिका अंडर- 19 में पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खिताबी मुकाबला




  • बालिका अंडर- 19 में पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खिताबी मुकाबला
  • राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बालिका बॉस्केटबॉल
  • पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में आयोजित हो रही प्रतियोगिता
  • फाइनल मुकाबला गुरुवार (20 नवम्बर) को सुबह 8 बजे से

पटना, 19 नवम्बर। वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बास्केटबॉल बालिका (अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग) प्रतियोगिता के बालिका अंडर- 19 का खिताबी मुकाबला पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।




बालिका अंडर-19 वर्ग में सम्पन्न हुए लीग मुकाबले में ग्रुप - ए में पटना टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए रोहतास को 21–06 तथा ग्रुप बी में संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने भोजपुर को 14-10 से हराया। 

पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को अंडर- 17 आयु वर्ग के लीग मैच के ग्रुप- ए में गया जी ने बेगूसराय को एकतरफा मुकाबले में 17-04 तथा भोजपुर ने बेगूसराय को 16-10 से मात दी। वहीं इस आयु वर्ग के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में पटना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को 19-02 से तथा एक अन्य मैच में पटना ने मुजफ्फरपुर को 18-05 से करारी शिकस्त दी। 




बालिका अंडर-14 के लीग मुकाबले के ग्रुप ए में पटना ने भागलपुर को 11-04 से हराया। वहीं इसी आयु वर्ग के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने एकतरफा मुकाबले में बेगूसराय को 21-00 से करारी शिकस्त दी। 




ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे से सभी आयु वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा।फाइनल मैच के उपरांत प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह आयोजित किया जाएगा,जिसमें सभी विजेता टीमों और खिलाडियों को ट्राफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ