Header Ads Widget

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट, लालू यादव ने दिया राजद का सिंबल




न्यूज डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी ने बड़ा दांव चला है. दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. आरजेडी के इस कदम को सियासी गलियारों में ‘इमोशनल कनेक्ट’ और ‘मुस्लिम वोट बैंक’ को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल सिवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन आरजेडी के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम चेहरे रहे हैं. उनकी मौत के बाद पार्टी उस क्षेत्र में लगातार कमजोर होती जा रही थी। अब ओसामा शहाब को टिकट देकर पार्टी ने पुराने जनाधार को फिर से सक्रिय करने की कोशिश की है.

हिना शहाब की इस सीट की मांग के बाद रघुनाथपुर से मौजूदा विधायक हरीशंकर यादव ने यह सीट ओसामा शहाब के लिए छोड़ दी है. सीवान जिले की यह सीट काफी अहम मानी जाती है और फिलहाल इस पर राजद का कब्जा है. हरीशंकर यादव दो बार राजद के टिकट पर यह सीट जीत चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने यह सीट ओसामा शहाब के लिए छोड़ दी है.

बताते चले रघुनाथपुर सीट की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही थी. चुनाव से पहले ही कई बार ओसामा शहाब की मां हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट की ही मांग की थी. इसे लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से हिना शहाब ने मुलाकात किया था और ओसामा के लिये रघुनाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा था. हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट को पारंपरिक सीट भी बताया था. ऐसे में आखिरकार ओसामा को रघुनाथपुर सीट का ही टिकट दिया गया.अब देखना यह होगा कि ओसामा अपने पिता शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा पाते हैं या नहीं।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ