पटना। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल का बिहार दौरे का पहला नाटक ताजमहल का टेंडर आज दिनांक 16 सितंबर को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद यह यात्रा पूर्णिया, बेगूसराय, मोतिहारी, रामनगर (भवल) और वाल्मीकि नगर तक पहुंचेगी, जहां शहरी और ग्रामीण दर्शकों के लिए रंगमंच प्रस्तुत किया जाएगा।
नाटक : ताजमहल का टेंडर
नाटककार : अजय शुक्ल
निर्देशक : चित्तरंजन त्रिपाठी
समूह : रा.ना.वि. रंगमण्डल कम्पनी, नई दिल्ली
भाषा : हिन्दी
कथासार
ताजमहल का टेंडर हमारे आज के दौर का एक बेहद सफल व्यंग्य नाटक है ।बादशाह शाहजहाँ सी. पी. डब्ल्यू. डी. के. चीफ़ इंजीनियर गुप्ता जी को बुलाकर उन्हें अपनी जन्नतनशीन बीवी मुमताज़ के लिए एक यादगार इमारत बनवाने के अपने ख़्वाब के बारे में बताता है।
काफ़ी सोच-विचार के बाद वह इस नतीजे पर पहुँचता है कि मुमताज़ की याद में वह एक मक़बरा बनावाएगा, और जिसका नाम होगा - ताजमहल । एक बेहद चालाक और भ्रष्ट अधिकारी, गुप्ता जी, शाहजहाँ को अपने जाल और लालफ़ीताशाही की ऐसी भूल भुल्लैया में फँसा लेते हैं, जो अनेक हास्य-व्यंग्य से भरी स्थितियों का निर्माण करती है। शाहजहाँ की ताजमहल की अर्ज़ी के 'अनुमोदन' में ही अफ़सरशाही 25 साल लगा देती है, तब कहीं जाकर ताजमहल के निर्माण का टेंडर निकाला जाता है।
पात्र एवं पार्श्व परिचय
मंच पर
शाहजहाँ : चित्तरंजन त्रिपाठी / अजय कुमार
गुप्ता : अखिल प्रताप गौतम
सुधीर : सत्येन्द्र मलिक
भैया जी : सुमन कुमार
महिला नेता : पूजा गुप्ता / मधुरिमा तरफ़दार
कन्हैया लाल : अंकुर सिंह
मुरारीलाल शर्मा : नवीन सिंह ठाकुर
सेठी : शिव प्रसाद गोंड
लड़का : मजि़बुर रहमान / बिक्रम लेप्चा
लड़की : पोतशंगबम रीता देवी / शिवानी भारतीय
औरंगजे़ब : बिक्रम लेप्चा / मज़िबुर रहमान
मुम्मो/मुमताज़ : पॉली फुकन / शाजिया बतूल
दरबारी : शिव प्रसाद गोंड, हीरालाल रॉय, नारायण पवार, प्रतीक बढेरा, आलोक रंजन
जहाँआरा : मधुरिमा तरफ़दार / शिल्पा भारती
शक्तिमान : अनंत शर्मा
तीन दोस्त : समीर रामटेके, आलोक रंजन, सतीश कुमार
नर्तकी : पूनम दहिया / पॉली फुकन
अख़बार बाँटने वाले : पूजा गुप्ता, रीता देवी, शिवानी भारतीय, पूनम दहिया
कुत्ते की मालकिन : शिवानी भारतीय / पोतशंगबम रीता देवी
व्हील चेयरवाला आदमी : नवीन सिंह ठाकुर
कोरस : रंगमण्डल के सभी कलाकार
मंच परे
मंच परिकल्पना : पंकज झा
मंच निर्माण : विक्रम कुमार, मनोज कुमार, तकमीर अहमद, रिज़वान
प्रकाश परिकल्पक : सुशील कान्त मिश्रा / सुनील कुमार
प्रकाश व्यवस्था : सुनील कुमार, शुभम
वेशभूषा परिकल्पना : सुनीता चन्द्र राजवार
वेशभूषा निरूपण : पूजा गुप्ता, पोतशंग्बम रीता देवी
वेशभूषा प्रभारी : निशा, पार्वती बिष्ट
नृत्य संरचना : मेघना मलिक
गायक : रंगमण्डल के सभी कलाकार
पार्श्व गायिका एवं गायक : स्नेहा मिश्रा एवं चित्तरंजन त्रिपाठी
संगीत पुनर्संयोजन : संतोष कुमार सैण्डी
मंच सामग्री प्रभारी : मोती लाल खरे
ध्वनि मुद्रण एवं संपादन : एस. मनोहरन्, शुभांजन
ध्वनि संचालन : स्वर्ण लता, मुकेश कुमार
मुख सज्जा प्रभारी : हीरालाल रॉय, शिवानी, मुकेश झा
स्मारिका एवं पोस्टर अभिकल्पना : राजेश बहल
स्मारिका सामग्री : मज़िबुर रहमान
प्रदर्शनी : पवन कुमार, मनोज अथवाल
प्रशासन एवं लेखा प्रभारी : जु़बेर बेदी, आदित्य वर्मा
मंच प्रबंधक : अभिषेक मुद्गल
सहायक निर्देशक : अजय कुमार
नाटककार : अजय शुक्ल
रंगमण्डल प्रभारी : राजेश सिंह
गीत, संगीत, अभिकल्पना एवं निर्देशन : चित्तरंजन त्रिपाठी
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.