Header Ads Widget

पटना में अभियंताओं ने धूमधाम से मनाया अभियंता दिवस - बेसा




पटना । आज दिनांक 15.09.2025 को बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) के तत्वाधान में भारत रत्न अभियंता शिरोमणि डॉ0 एम0 विश्वेश्वरैया के 164वीं जयंती के अवसर पर 58वाँ अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन नवीन, माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग, बिहार, शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के अध्यक्ष ई० सुनील कुमार ने की। अध्यक्ष श्री सुनील कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य के विकास में अभियंताओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की माँग की गई। उन्होंने कहा कि आज राज्य के अतिमहत्वपूर्ण अभियंत्रण सेवा के उन्नयन हेतु बड़े गुणात्मक परिवर्तन और सुधार की आवश्यकता है। इससे विश्वेश्वरैया जी के समय का कार्य संस्कृति फिर से आ सकेगा तथा अभियंताओं की पेशागत प्रतिबद्वता में वृद्वि हो सकेगी।


ख़बर से सम्बन्धित वीडियो देखें 👆 

संघ के महासचिव ई० राकेश कुमार ने समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अभियंताओं के बिना विकास संभव नहीं है। अभियंता केवल पेशेवर ही नहीं बल्कि एक निर्माता एवं समाज के विकास में अग्रदूत भी है। उन्होंने कहा कि राज्य में भौतिक संरचना के निर्माण के क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य चल रहा है किन्तु अब समय आ गया है कि हम डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी माइल स्टोन तय करने की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दें। उन्होंने अभियंताओं की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा। इन्होंने आधारभूत संरचनाओं की कमी को दूर करने, विधि व्यवस्था में अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति को बंद करने, एवं कार्य क्षेत्र में अभियंताओं को सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने आदि मामलों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इन्होंने सीधी नियुक्ति से बहाल सहायक अभियंता के मूल पद का पदनाम केन्द्र सरकार की भांति “सहायक कार्यपालक अभियंता“ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्य अभियंता का वेतन प्रक्रम केंद्र के बराबर न होने की वजह से हमारे अभियंता राष्ट्रीय जल आयोग के सदस्य नहीं बन पाते है अतः इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्य विभागों में लंबे अवधि से लंबित विभागीय कार्रवाई के त्वरित निष्पादन एवं निलंबन के मामलों के समुचित समाधान की मांग रखी साथ ही उम्मीद जताई कि जिस तरह प्रोन्नति के मामले का त्वरित निष्पादन सरकार के द्वारा किया गया उसी प्रकार इन सभी समस्याओं का समाधान भी सरकार अवश्य करेगी।

मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्त्ता श्री नितिन नवीन, माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग, बिहार, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की छवि में आये निखार का श्रेय आप अभियंताओं को ही जाता है। उन्होंने जन उपयोगी एवं सभी आयामों से पूर्ण आधारभूत संरचना के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने निर्माण के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का उपयोग करने हेतु अभियंताओं से अह्वान किया। उन्होंने कहा की अभियंता मानवता की सेवा के लिए कार्य करते है जो भविष्य को सजाता है। सफल एवं ईमानदार अभियंताओं को अधिक सम्मान मिलता है। महासचिव द्वारा उठाए गए अभियंताओं की समस्याओं को सही बताते हुए उन समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल का आश्वासन दिया। समय के हिसाब से अभियंताओं को बदलना होगा नई-नई तकनीक का उपयोग करना होगा तभी बिहार विकसित बनेगा।

इस अवसर पर माननीय मंत्री के कर कमलो द्वारा अभियंता भवन के द्वितीय तल का उद्घाटन किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के सैकड़ों अभियंताओं (सहायक अभियंता से अभियंता प्रमुख तक) सहित संघ के पूर्व अध्यक्ष, ई० अजय कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव ई० रविन्द्र कुमार सिन्हा, ई० शैलेश कुमार, ई० राजेश्वर मिश्र, ई० आर० एन० सुकला, ई० परसुराम सिंह, ई० गौतम, ई० गौसन, ई० मनीष, ई० दिव्या स्वर्णिम, ई० ऋचा, ई० वंदना आदि ने भाग लेकर विश्वेश्वरैया जी को श्रद्वांजलि दी। 

 इस समारोह में माननीय मंत्री द्वारा अभियंत्रण क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु ई० सच्चिदानंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता (से०नि०), पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को “अभियंता रत्न सम्मान“ से सम्मानित किया गया। अंत में ई० अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ई० गौतम के द्वारा किया गया।


  (ई0 राकेश कुमार)
      महासचिव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ