आगरा। आज दिनांक 02.09.25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना जीआरपी एटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक रजिस्टर चैक किये गये। तदोपरान्त रो0आम व सीसीटीएनएस सम्बन्धित दस्तावेज चैक किये गये साथ ही थाना कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना मशरुका, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट तथा रजिस्टर नं0 8 आदि रजिस्ट्ररों को चैक किया गया, जिनका रखरखाव संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान सजग व सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया गया,
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ सफाई व रजिस्टरो का रखरखाव चैक किया गया। हे0का0 संजीव कुमार को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व 500/रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया प्रभारी निरीक्षक को ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु वाँछित, पुरुस्कार घोषित व वारंटी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, व अपराधियों के डॉजियर भरवाने, लम्बित विवचनाओं के निस्तारण, प्रभावी पैरवी, माल निस्तारण तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु रात्रि में सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गश्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम/गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जीआरपी एटा,रीडर अमित कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे।
मीडिया सेल
जीआरपी अनुभाग आगरा
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.