पटना, जानेमाने निर्माता-निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग विंटेज विला रिजॉर्ट में पूरी कर ली है।
इस गाने में अभिनेत्री माही खान, सोनू मितवा, मृत्युंजय यादव और अन्य कलाकार शामिल रहे। यह गाना अनुराग मूवीस के बैनर पर बना है।कैमरामैन राजीव जी ,मेकअप आकाश कुमार, कोरियोग्राफर पवन पीसी हैं।
सह निर्माता बबली चंद्रा की टीम ने बेहद खूबसूरत तरीके से इस गाने को शूट किया है।यह गाना जल्द ही म्यूजिक चैनल पर देखने को मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.