- महाआरती एवं फलाहार के आयोजन में बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हुए शामिल
- सनातन संस्कृति में नवरात्र असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक- विजय कुमार सिन्हा
- सभी माँ भारती के संतानों को उपमुख्यमंत्री ने दी दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
- बिहार विधानसभा चुनाव में आसुरी शक्ति परास्त होगी - विजय कुमार सिन्हा
पटना दिनांक- 29 सितम्बर 2005
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर नवरात्र के अवसर पर महाआरती एवं फलाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय झा, बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री, श्री विजय कुमार चौधरी श्री जनक राम, श्री केदार गुप्ता आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एन.डी.ए गठबंधन के माननीय जन प्रतिनिधिगण एवं NDA गठबंधन के प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारीगण शामिल हुए.
कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति से जुड़े कई प्रस्तुतियां हुई. असत्य पर सत्य की विजय के रूप में माँ काली के द्वारा महिसासुर मर्दन की अलौकिक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुघ्ध कर दिया.
बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का यह आयोजन सभी सनातन परिवारों में ऊर्जा का संचार करेगा. और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में उपस्थित होकर बिहार के आमजनों को सनातन-संस्कृति के विचारों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव निकट है. ऐसे में माँ दुर्गा सभी आसुरी शक्तियों का नाश करेंगी और NDA को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलेगी.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.