पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के सालिमपुर अहरा स्थित लोक पंच प्रांगण में आज सुबह 9:30 बजे धूमधाम से ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं बल्कि हर भारतीय के गर्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।झंडा तोलन के बाद उपस्थित लोगो के बीच जलेबी वितरित की गई।
अभिषेक राज द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम हुआ जिसमें “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “सारे जहाँ से अच्छा”, “वंदे मातरम्” और “हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के” जैसे गीतों ने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम की उमंग भर दी, अभिषेक राज ने अपनी मधुर गायकी से सभी का दिल जीत लिया, उनके साथ रेनू, रितिका, देवयांक, अजीत, रामप्रवेश, अरविंद और प्रिया ने सुर और ताल में सहयोग किया।
कार्यक्रम में सुकदेव गोस्वामी, ओमप्रकाश पटेल, बिनोद, प्रशांत, बन्दना गोस्वामी, किरण, रेणु, पूर्णिमा और पद्माजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस आयोजन ने न केवल आज़ादी के महत्व को याद दिलाया, बल्कि आपसी भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती प्रदान की।
मनीष महिवाल
सचिव
लोक पांच
9304858403
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.