Header Ads Widget

गवर्नर से मिला गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना का प्रतिनिधिमंडल, कॉलेज के शताब्दी समारोह में आने का दिया न्योता



पटना : डॉ. मोहम्मद शफ़ाअत करीम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज दिनांक 6 अगस्त, बुधवार को गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज, पटना की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य प्रो. मोहम्मद महफूज़ रहमान की नेतृत्व में बिहार के माननीय राज्यपाल जनाब आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. तनवीर आलम (अध्यक्ष, कलियात विभाग), डॉ. मोहम्मद नजीबुर्रहमान (अध्यक्ष, मआलजात विभाग) और डॉ. मोहम्मद शफ़ाअत करीम (सहायक प्राध्यापक, तहफ्फुजी व समाजी तिब्ब) शामिल थे।

भेंट का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के शताब्दी समारोह के अवसर पर माननीय राज्यपाल को कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करना था।





प्राचार्य प्रो. महफूज़ रहमान ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज, पटना की स्थापना 29 जुलाई 1926 को भिखना पहाड़ी में हुई थी। इसके बाद कॉलेज को क्रमशः रमना रोड, अनटा घाट होते हुए वर्तमान कदम कुआं स्थित परिसर में स्थानांतरित किया गया। भविष्य में कॉलेज की स्थायी इमारत नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना के कैंपस में बन रही है, जो कि वर्ष 2027 तक पूर्ण हो जाएगी।

प्राचार्य ने आगे बताया कि इस वर्ष कॉलेज ने अपना 99वां स्थापना दिवस मनाया है और शताब्दी समारोह के लिए एक विस्तृत कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यूनानी चिकित्सा प्रणाली को जनसामान्य तक पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान दिनांक 8 सितंबर, सोमवार को कॉलेज पधारेंगे। इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले कॉलेज के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, बिहार के विभिन्न कॉलेजों के टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले यूनानी चिकित्सक, मेडिकल ऑफिसर और शिक्षकों को भी सम्मानित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।