आज दिनांक 12.08.25 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद किया गया। पटना जिले के कुल 152 जगह पर वर्चुअल माध्यम से लोग इस कार्यक्रम में जुड़े। जिसमे लगभग 76000 उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
पटना जिले का मुख्य कार्यक्रम ऊर्जा ऑडिटोरियम में किया गया जिसमे 1000 लोग आए थे। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक, श्री संजीव चौरसिया ji, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री श्रवण कुमार, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष उपस्थित थे। जिला प्रशासन से जिलाधिकारी महोदय, विकास उपायुक्त एवं जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी थे। ऊर्जा विभाग से पेसू के महाप्रबंधक, सभी अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं कर्मी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मौजूद उपभोक्ता द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को स्लोगन के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया गया । पटना जिले में शहरी क्षेत्र में (पेसू) कुल 5.75 लाख घरेलू उपभोक्ता है एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5.5 लाख घरेलू और कुटीर ज्योति के उपभोक्ता है जिनको इस योजना का लाभ मिल रहा है। जिन्हे 125 unit की बिजली का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और अतिरिक्त यूनिट को भी पूर्व की तरह सब्सिडी के साथ प्रदान किया जा रहा है । पटना जिले में जुलाई की खपत के अनुसार 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का खपत 125 unit तक है जिन्हें इस माह में शून्य विपत्र भेजा जा रहा है । 11.25 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री कर पटना जिले में 63 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी प्रतिमाह दी जा रही है । जो पूर्व में दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त होगी ।