हाजीपुर-25.07.2025| पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दिनांक 25.07.2025 को रेल निकेतन स्थित नया सम्मेलन कक्ष में श्री छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री नीरज वर्मा, प्रधान वित्त सलाहकार, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा की गई। सम्मेलन में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से सम्मानित अतिथि के रूप में श्री पी.के.मल्लिक, कार्यकारी निदेशक/ट्रांसफार्मेशन भी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्षों के अलावा प्रधान वित्त सलाहकार/निर्माण श्रीमती बंदना शर्मा, विसमुलेधि/वित्त एवं बजट एम.एम.हसन, विसमुलेधि/कारखाना, भंडार एवं यातायात श्री संकल्प नारायण सिंह, विसमुलेधि/निर्माण श्री विजय तुकाराम कदम, सभी उपविसमुलेधि समेत पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक शामिल हुए।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी