जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना डॉ त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध मे विचार विमर्श हेतु एक बैठक आहूत की गयी।
इसमें जिलाधिकारी ने पटना जिले के सभी चौदह विधान सभा क्षेत्र यथा, 178- मोकामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लेकर 191- विक्रम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र तक में संचालित गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की प्रगति से अवगत कराते हुए सत्यापन हेतु लंबित निर्वचकों की सूची पार्टी प्रतिनिधियों को हस्तगत कराई , तथा सत्यापन में अपेक्षित सहयोग करने हेतु उनसे अनुरोध किया ।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्थायी रूप से स्थानांतरित एवम दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचको के सबंध में सत्यापन हेतु BLA 2 के माध्यम से यथा शीघ्र सूचनाएं BLO को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया।
उन्होंने BLA, 2 को BLO के द्वारा सत्यापन भ्रमण के दौरान प्राप्त सूचना के अनुसार तैयार की गयी सूची को BLA से साझा भी किया।
जिलाधिकारी ने अनुरोध करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम टोला या मुहल्ला, अथवा कमजोर वर्ग के निर्वचकों के समूह का यदि सत्यापन नहीं हो सका है तो इस संबंध मे यथाशीघ्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना को संसूचित किया जाए, ताकि सत्यापन के दौरान कोई निर्वाचक वंचित न रह पाए।
ज्ञात हो कि अब तक मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 92.22 प्रतिशत, बाढ़ में 91.82 प्रतिशत, बख्तियारपूर में 91.37 प्रतिशत, दीघा में 76.83 प्रतिशत, बांकीपूर में 77.83 प्रतिशत, कुम्हारार में 82.52 प्रतिशत, पटना साहिब में 83.33 प्रतिशत, फतुहा में 84.40 प्रतिशत, दानापुर में 89.11 प्रतिशत, मनेर में 85.6 प्रतिशत, फुलवारीशरीफ (अ.जा.) में 80.07 प्रतिशत, मसौढ़ी (अ.जा.) में 82.17 प्रतिशत, पालीगंज में 91 प्रतिशत, तथा बिक्रम में 90.69 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है।
इस बैठक में श्रीमती रेखा देवी माननिय विधायक मसौढी, श्री अशोक कुमार, ज द यू, श्री दीनानाथ यादव ,रा ज द, श्री प्रमोद कुमार , श्री विनोद कुमार भा ज पा, श्री प्रभाकर मिश्र प्रतिनिधि भाजपा, श्री कमलेश कुमार दास ब स पा, श्री मंटू कुमार कांग्रेस, तथा श्री परमानंद शर्मा, लो ज पा आदि के साथ-साथ 181- दीघा, 182- बांकीपुर व 183-कुम्हरार के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी पटना श्री आशुतोष कुमार उपस्थित थे ।