Header Ads Widget

भय और भ्रम से मुक्ति की कामना का पर्व है नागपंचमी : विजय कुमार सिन्हा

 




  • भय और भ्रम से मुक्ति की कामना का पर्व है नागपंचमी : विजय कुमार सिन्हा
  • राजनीतिक विष से बिहार को मुक्त करें महादेव* : विजय कुमार सिन्हा
  •  पीएम के विरासत के साथ विकास के संदेश को भी पुष्ट करता है सावन : विजय कुमार सिन्हा
  •  सावन में पीएम का बिहार आना बेहद खास : विजय कुमार सिन्हा
  • अराजकता और सकारात्मकता के बीच का भेद बताता है सावन : विजय कुमार सिन्हा
  •  एक करोड़ रोजगार और निवेश अनुकूल माहौल इस सावन में हमारा सामूहिक संकल्प : विजय कुमार सिन्हा

 पटना 15 जुलाई


आज बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर श्रावण महोत्सव का विधिवत शुभारंभ और नाग पंचमी अनुष्ठान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई माननीय मंत्रियों की उपस्थिति के बीच किया ।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सावन सनातन के धर्म, संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी एक गहन परंपरा का महीना है । यह विरासत के साथ विकास की भावना को भी जगाता है ।और नागपंचमी तो श्रद्धा, शांति और रक्षा का पावन पर्व है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि सावन माह और विशेष रूप से नाग पंचमी का अवसर समाज को भय और भ्रम से मुक्त होकर सुख, शांति और समृद्धि की राह पर ले जाने की कामना का पर्व है । आज बिहार में इस भावना को धरातल पर साकार करने की जरूरत है । भगवान महादेव बिहार को राजीनीतिक और सामाजिक विष से मुक्त करें । लोग सकारात्मक मानसिकता और अराजकता की मानसिकता के बीच के अंतर को समझें । हर समाज के लोग आपस में मिलकर विकसित बिहार के संकल्प में साझीदार बनें ।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 1 करोड़ रोजगार और निवेश के अनुकूल माहौल बनाने में जुटे हैं । इस प्रयास में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का भी पर्याप्त मार्गदर्शन और सहयोग हमें मिल रहा है । इसीलिए प्रधानमंत्री जी बिहार के विकास की सौगात लेकर बार-बार बिहार आ रहे हैं । इस सावन माह में भी आगामी 18 तारीख को वे भगवान सोमेश्वर महादेव की धरती मोतिहारी आ रहे हैं । निश्चित रूप से इससे पूरे बिहार में सकारात्मक संदेश जाएगा ।