Header Ads Widget

आरओबी और आरयूबी ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही के साथ-साथ सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण कदम हैं

 




धनबाद -15.07.25| रेलवे सदैव रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि यात्री सुरक्षित और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचें। | इसी क्रम में वर्ष 2014 से अब तक धनबाद मंडल में 98 एलएचएस/आरयूबी का निर्माण किया जा चुका है तथा 53 स्थानों पर एलएचएस तथा 24 स्थानों पर आरओबी की स्वीकृति दी गई है |

आरओबी सड़क, यातायात के सुचारू और सुरक्षित आवागमन के लिए समपार फाटकों के स्थान पर रेलवे ट्रैक के ऊपर प्रदान किया गया मार्ग है, जबकि आरयूबी सड़क, समपार फाटकों के स्थान पर रेलवे ट्रैक के नीचे प्रदान किया गया मार्ग है। आरओबी और आरयूबी, सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेनों के सुचारू आवागमन के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं |




एलएच दुर्घटनाओं को रोकने, ट्रेनों की सुचारू आवाजाही और सड़क पर वाहनों की सुगम क्रॉसिंग सुनिश्चित करने में मदद करता है। यह सड़क उपयोगकर्ताओं के प्रतीक्षा समय को भी कम करता है और परेशानी मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है |

वर्षा ऋतु के दौरान अत्यधिक वर्षा के कारण कुछ आरयूबी स्थानों पर जलजमाव की समस्याएँ आ जाती है जिसके समाधान हेतु ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है, कवर शेड भी लगाया जायेगा एवं साथ ही जलजमाव वाले आरयूबी स्थानों पर 24 घंटे निगरानी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है तथा जलजमाव की निकासी हेतु पम्प का भी उपयोग किया जाता है |


मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)