Header Ads Widget

माननीय प्रधानमंत्री ने अमृत भारत (2.0) एक्सप्रेस ट्रेनों के चार नए संस्करण को हरी झंडी दिखाई

 



कोलकाता, 18 जुलाई, 2025। भविष्य-उन्मुख रेलवे नेटवर्क के दृष्टिकोण के अनुरूप, माननीय प्रधानमंत्री ने 18.7.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार हेतु विभिन्न दिशाओं में चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें मालदा टाउन और लखनऊ (गोमती नगर) भागलपुर के रास्ते, राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) और नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी और दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) तथा दरभंगा और लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलेंगी।। प्रधानमंत्री ने बिहार के मोतीहारी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण भी किया, जिससे इस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।






मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने हेतु भागलपुर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल,  माननीय विधायक श्री पवन कुमार,  एवं माननीय विधान परिषद डॉ. एन. के. यादव, सदस्य उपस्थित थे।  मालदा के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता तथा अन्य शाखा अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। जमालपुर स्टेशन पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री लाल मोहन गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ट्रेन का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। अभयपुर स्टेशन पर भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया।






अमृत भारत एक्सप्रेस आम लोगों को आरामदायक, किफायती और आधुनिक रेल यात्रा प्रदान करने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। भारत में डिज़ाइन और निर्मित इस ट्रेन में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, बेहतर सीटें और उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ हैं। यह एक समावेशी और भविष्य के लिए तैयार रेलवे परिवहन प्रणाली के दृष्टिकोण का प्रतीक है जो देश भर के लोगों, स्थानों और आकांक्षाओं को जोड़ती है।






भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए, दैनिक यात्रा आजीविका, शिक्षा और जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं से गहराई से जुड़ी हुई है। इन समूहों के लिए, रेल यात्रा केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन रेखा है। अमृत भारत ट्रेन उनके लिए एक नया यात्रा विकल्प प्रस्तुत करती है, जो किफायती, सुरक्षित और समय पर यात्रा का वादा करती है। इन ट्रेनों में जनरल और स्लीपर श्रेणियों में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए आधुनिक कोच हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग भी तेज़, निर्बाध और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकें।






पहली बार, अमृत भारत ट्रेन ने भारत के सामान्य और मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए रेल यात्रा को अधिक तेज़, सुरक्षित, किफायती और सम्मानजनक बनाया है। यह इस विचार को दर्शाती है कि विकास अब केवल उच्च वर्ग या महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छोटे शहरों, अर्ध-शहरी क्षेत्रों और मेहनतकश नागरिकों तक भी पहुँच चुका है। पूरी तरह "मेक इन इंडिया" तकनीक पर आधारित यह नया अमृत भारत 2.0 संस्करण न केवल 130 किमी/घंटा तक की उच्च गति से चलने में सक्षम है, बल्कि इसमें बेहतर सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग सस्पेंशन, रैडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजनों के लिए साफ-सुथरे एवं सुलभ शौचालय जैसी बेहतर सुविधाएँ भी शामिल हैं,  और अग्नि संसूचन और टॉक-बैक इकाइयों जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ और अन्य सुविधाएँ अप्रिय घटनाओं को रोकने और सभी के लिए एक सुरक्षित, अधिक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।





13435 मालदा टाउन – गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (24.07.2025 से नियमित सेवा) प्रत्येक गुरुवार को शाम 19:25 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। इसी तरह 13436 गोमती नगर – मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (25.07.2025 से नियमित सेवा) प्रत्येक शुक्रवार को शाम 18:40 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।



यह ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, टिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकेगी: ।

मालदा टाउन – गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सभी गैर-एसी यात्री डिब्बे होंगे, जिनमें स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे। ये कोच यात्रियों की सुविधा के लिए उन्नत विशेषताओं से युक्त होंगे।