हाजीपुर - 18.07.2025 श्री सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं सीईओ, रेलवे बोर्ड 02 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज 18.07.2025 को जीवधारा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा जीवधारा, चकिया, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, स्वच्छता एवं सुरक्षा आदि जायजा लिया। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किए ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का भी जायज़ा लिया । उन्होंने पुनर्विकास कार्य की प्रगति की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिए।
अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा पाटलिपुत्र में निरीक्षण के दौरान वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव हेतु बनाये जाने वाले वाशिंग पिट लाइन के नक्शे का अवलोकन किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
आज के निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवके भूषण सूद एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के साथ उपस्थित थे ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी