पटना। राजद महानगर का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आदेश के अनुसार मेहताब आलम को 5वीं बार सह समर्थन से निर्विरोध चुन लिया गया...इस अवसर पर निवार्चन पदाधिकारी कुमार रॉय की मौजुदगी में चुनाव समपर्ण हुआ।इस मौके पर पटना नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अफ़ज़ल इमाम के साथ राजद के सभी वार्ड के अध्यक्ष शरिक हुए।सभी ने नये अध्यक्ष मेहताब आलम को बधाई और शुभ कामनाएं दी..
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
बताते चलें मेहताब आलम ने 2025 के विधान सभा चुनाव में भाजपा और jdu सहित नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है । मौके पर उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने बधाई और शुभ कामनाएं दी। साथ ही 2025 में गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.