पटना। पटना में राहगीरों का चेन और मोबाइल छिनतई करने वाला 50 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पीरबहोर थाना क्षेत्र के शरीफ कॉलोनी निवासी मोहम्मद अख्तर हुसैन है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और सोने की चेन को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अख्तर हुसैन ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा पत्रकार नगर, चित्रगुप्त नगर में कई छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष आलोक कुमार को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद टेक्निकल और मानवीय सूचना संकलन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए।
जिसमें सीसीटीवी फुटेज में एक काले रंग के पल्सर बाइक पर हेलमेट पहने बदमाश को चिन्हित किया गया। दरअसल 11 जून को मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा मोहम्मद अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इसके अन्य नेक्सस को खंगाल रही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.