- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि, उनके कृतित्व का किया बखान
- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से बड़ी और सच्ची श्रद्धांजलि उनके प्रति और कुछ नहीं हो सकती थी: डॉ. दिलीप जायसवाल
- देश की एकता और अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी ने प्राणों का बलिदान दिया: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना, 23 जून। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए उनके बलिदान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वैचारिक नींव को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज हम उनके कृतित्व को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से बड़ी और सच्ची श्रद्धांजलि उनके प्रति और कुछ नहीं हो सकती है। उनकी चाहत थी कि इस देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान हो।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि उनकी श्रद्धांजलि के लिए इससे बड़ा कोई और काम नहीं हो सकता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि मात्र 33 साल की उम्र में वे कुलपति बने थे। समझा जा सकता है कि वे कितने बड़े शिक्षाविद और विचारक थे।
उन्होंने याद करते हुए कहा कि जब देश का बंटवारा हो रहा था तब किशनगंज, सिलीगुड़ी, मालदा सहित कई इलाके पाकिस्तान में जा चुके थे, इसी इलाके को 'चिकेन नेक' भी कहा जाता है। लेकिन आज हम गौरवान्वित होकर खुद को हिंदुस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैं खुद किशनगंज से ही आता हूं। आज इसका श्रेय भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी पुण्यात्मा जहां कहीं भी हो भगवान उसे अमरत्व प्रदान करे।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दालसानिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण राठौर, अशोक सहनी, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, धनराज शर्मा, पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात कुमार, आशुतोष शंकर, मीना झा, प्रवीण पटेल, ज्ञान ओझा सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.