गया जी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वजीरगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुराज ही एकमात्र ऐसा दल है जिसमें उम्मीदवारों की घोषणा कोई एक व्यक्ति नहीं करेगा, न ही किसी नेताजी के कमरे में इसकी घोषणा होगी और न ही जन सुराज में 2 करोड़ रुपये लेकर टिकट दिए जाते हैं। पार्टी के सभी संभावित उम्मीदवार गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और जिसे जनता अपना उम्मीदवार चुनेगी, जन सुराज उसे टिकट देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ ऐसे दल और लोग हैं जो पैसे लेकर टिकट खरीदते और बेचते हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.