श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने नई दिल्ली में माननीय केन्द्रीय मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान से विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में मुलाकात किया -- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार
पटना। श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आज दिनांक-29.04.2025 को श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय केन्द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग से ग्रामीण विकास विभाग से संचालित योजनाओं की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र परिवारों के चयन हेतु चल रही सर्वेक्षण कार्य के प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात किया ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है । सरकार द्वारा बिहार के जनता के हित में किये जा रहे बेहतरीन कार्यो के लिए बिहार सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय केन्द्रीय मंत्री ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी बिहार के जनता का विशेष ध्यान रखते हुए जनहित के कार्यो में केन्द्र सरकार के द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा ।
माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आगे कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) योजना में बिहार को 4 लाख 74 हजार आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है । निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को प्रथम किश्त के प्रथम भाग के रूप में 1 हजार 497 करोड़ की राशि एवं मनरेगा योजना में मजदूरी मद के लिए 2 हजार 102 करोड़ तथा जीविका योजना में 930 करोड़ रूपये की आवंटन की जा चुकी है, इसके लिए माननीय मंत्री महोदय ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के प्रति अपनी ओर से एवं बिहार की समस्त जनता की ओर से आभार एवं शुभकामना व्य्क्त किया है । आज तक PMAY का सर्वे कुल 89 लाख 96 हजार 990 हुआ है।
मुलाकात के क्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किये कार्यो की सराहना की ।