Header Ads Widget

नासरीगंज-डेहरी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत




डेहरी-नासरीगंज मुख्य सड़क पर अमियावर गांव स्थित शिवम पेट्रोल पंप के निकट एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के पिरहो गांव निवासी 65 वर्षीय रमेश सिंह के रूप में हुई है। 

यह घटना शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे हुई। दुर्घटना के कुछ देर बाद सूचना पाकर अवसर पर पहुंची पुलिस सड़क पर मूर्छित अवस्था में पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए नगर स्थित पीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

वहीं मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन शंका व्यक्त की जा रही है कि बाइक सवार ने किसी वाहन में खुद ही पीछे से टकरा कर गिर पड़ा। इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही बाइक सवार की मौत के कारण का पता चल पाएगा।