पटना। दिनांक 27 मार्च 2025 को सायं साढ़े छः (6.30) बजे से प्रेमचंद रंगशाला के परिसर में श्री मनीष महिवाल, श्री बिज्येन्द्र टाँक, श्री अंज़ारूल हक, सनत कुमार तथा स्थानीय रंगकर्मियों के द्वारा अविजित चक्रवर्ती द्वारा संपादित निःशुल्क मासिक इलेक्ट्रॉनिक पत्रिका ‘‘रंगशाला’’ का लोकार्पण हुआ। अविजित चक्रवर्ती विगत 25 वर्षों से पटना रंगमंच में नाट्य अभिनेता- लेखक- निर्देशक के तौर पर सक्रिय है। इस पत्रिका में विभिन्न रंगकर्मियों के साक्षात्कार, प्रेमचंद रंगशाला का अतीत, रंगमंच से संबंधित तथ्य तथा माहभर की प्रस्तुतियों की जानकारी के साथ कुछ अन्य स्तम्भ भी रखे गए हैं। इसके माध्यम से नए रंगकर्मी पुराने रंगकर्मियों से अवगत हो पाएंगे, उनके समय के रंगकर्म का परिचय प्राप्त करेंगे एवं एवं नाट्यकला के बारे में सीख पाएंगे। वे जान पाएंगे कि प्रेमचंद रंगशाला का अतीत क्या है और किस तरह क़ुर्बानियों के बाद रंगकर्मियों ने उत्तर भारत के इस शानदार प्रेक्षागृह को सी आर पी एफ के चंगुल से आज़ाद करवाया था। साथ ही रंगमंच से इतर लोग भी इस सर्वप्राचीन कला तथा कलाकारों से रू- ब- रू होंगे, जो रंगमंच से वाकिफ़ नहीं है तथा इसे मान नहीं देते। प्रत्येक माह 4 रंगकर्मियों के साक्षात्कार दिए जाएंगे, जो यूट्यूब चैनल ‘‘संवाद रंगमंच’’ पर वीडियो के रूप में उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं उद्घोषक श्री अशोक प्रियदर्शी तथा वार्ड 48 के पार्षद श्री इन्द्रदीप चंद्रवंशी उपस्थित थे। श्री अशोक प्रियदर्शी ने पत्रिका के लिए संपादक को बधाई दी तथा इस कार्य को लगातार करते रहने की सलाह दी। श्री इन्द्रदीप चंद्रवंशी ने इसे एक सराहनीय कदम बताया तथा सरकार को नवोदित लेखकों की ओर ध्यान देने को कहा। श्री मनीष महिवाल ने कहा की इस पत्रिका के माध्यम से नए रंगकर्मी पुराने रंगकर्मियों से परिचित हो पाएंगे। इस पत्रिका को प्राप्त करने के लिए 8002760190 पर रंगशाला ग्रुप से जुड़ सकते हैं। श्री नीलेश मिश्र ने भी सम्पदा को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.