Header Ads Widget

वित्त रहित कर्मियों ने किया मंत्री का पुतला दहन



मधुबनी से आशीष चंद्र झा

मधुबनी स्थित देवनारायण यादव महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बुधवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया। आक्रोशित कर्मी मंत्री श्री चौधरी के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कर्मियों के आक्रोश का कारण मंत्री श्री चौधरी द्वारा बिहार विधान परिषद में वेतनमान दिए जाने के विरोध में दिया गया जवाब बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसने सीधे तौर पर वेतन से वंचित शिक्षा कर्मियों को वेतनमान देने का विरोध किया। यही कारण है कि मंत्री के पुतला दहन का सिलसिला जारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने की।




मौके पर डाॅ. कृष्ण कुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, डाॅ. वीणा कुमारी, डाॅ. आशा झा, अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार यादव, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामविलास राम, जीबछ यादव, फुलेश्वर यादव, महेन्द्र यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।