Header Ads Widget

बांका जिला के कटोरिया प्रखंड की देवासी पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने दो चेकडैम का किया उद्घाटन




  • बांका जिला के कटोरिया प्रखंड की देवासी पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने दो चेकडैम का किया उद्घाटन
  • मनरेगा के माध्यम से बांका जिला में इस साल 50 से अधिक चेकडैम का होना है निर्माण - श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग                                         
पटना, 02 मार्च, 2025 

   ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आज बांका जिला के कटोरिया प्रखंड में मनरेगा योजना से निर्मित कई योजनाओं का श्री जंयत राज माननीय मत्री भवन निर्माण विभाग, श्री उमेश कुमार कुशवाहा, प्रदेश अध्याक्ष जद यू0, श्री गिरिधारी यादव माननीय सांसद बांका, श्री विजय कुमार सिंह माननीय विधान पार्षद, डॉ0 निक्की हेम्ब्रम, माननीय विधायिका एवं श्रीमती उर्मिला देवी मुखिया के साथ उदघाटन किया ।  




   माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने सभा को आयोजित सभा को संबोधित करते कहा कि सिंचाई की समस्या से जूझ रहे जिले के किसानों के लिए राहत पहूंचाएगा । यहां पर मनरेगा से इस वित्तीय वर्ष में 51 से अधिक चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। हर चेकडैम औसतन 50 एकड़ के रकबा को सिंचित करेगा। अब तक 20 से अधिक चेकडैम का काम पूरा भी हो चुका है। शेष चेकडैम का निर्माण भी इसी वित्तीय वर्ष में कराने का लक्ष्य रखा गया है। कुल मिलाकर इन चेकडैम के बनने से किसानों के दो हजार से ढाई हजार एकड़ खेतों को आसानी से सिंचित कर सकता है। इस चेकडैम में बरसात का पानी संचय कर खेत किसानों की खेती में उपयोग किया जाएगा रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटोरिया की देवासी पंचायत में दो चेकडैम का उद्घाटन किया। पपेरवा गांव में 26 लाख 85 हजार की लागत से चेकडैम का निर्माण कराया गया है, जबकि हथगढ़ में नौ लाख 19 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण कराया गया है। पपेराव गांव में बने चेकडैम के निर्माण कार्य की मंत्री ने तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी तस्वीर को बजट सत्र में लगाया जाएगा। उन्होंने इसी तरह के और भी जहां जरूरत है वहां चेकडैम बनवाने के लिए कहा । 





   माननीय मंत्री ने आगे कहा कि बांका जिला में मनरेगा के साथ-साथ लघु सिंचाई विभाग भी चेकडैम का निर्माण करा रहा है । कुछ जगहों पर जिला परिषद से भी चेकडैम बनाए गए हैं। अभी मनरेगा से करीब 15 से 20 ऐसे चेकडैम बनाए जा रहे हैं, जिसके निर्माण पर 20 से 30 लाख रुपए तक खर्च की जा रही है। इससे आसपास के बड़े रकबा को सिंचाई का पानी आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। साथ ही जल संरक्षण भी होगा। चांदन, कटोरिया, बौंसी और बेलहर के पहाड़ी इलाके में चेकडैम की सबसे अधिक जरूरत है। इसके अलावा बांका सदर प्रखंड़ का भी कुछ भूभाग पहाड़ी है। इन जगहों पर बारिश होते ही पानी नदी में बहकर चला जाता है। अगर जगह-जगह चेकडैम का निर्माण हो जाता है तो तो बारिश के पानी का संचय हो सकता है।
      

(अखिलेश कुमार)
आप्त सचिव,
मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग,
बिहार सरकार