Header Ads Widget

14 फरवरी को सीनियर नेशनल खो -खो चैंपियनशिप के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल होगा



  • 14 फरवरी को सीनियर नेशनल खो -खो चैंपियनशिप के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल होगा
  • इसमें मुंगेर जिला के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल- कॉलेज के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं
  • चयनित खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप - 2025 में बिहार स्टेट टीम के सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलेगा


 सीनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप - 2025 में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के प्रतिभाशाली खो - खो पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का ओपेन सेलेक्शन ट्रायल मुंगेर जिला खो - खो संघ के द्वारा में 14 फरवरी 2025 को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। ये जानकारी मुंगेर जिला खो -खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी । 

उन्होंने बताया है इस ओपेन सेलेक्शन ट्रायल में मुंगेर जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के पुरुष एवं महिला खो - खो खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । सभी खिलाड़ी आयोजन स्थल पर दिन के 11:00बजे तक रिपोर्ट करेंगें। रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए निर्धारित की गई है। सभी खिलाड़ी अपने साथ निबंधन हेतु ओर्जिनल आधार कार्ड , उसकी दो फोटो कॉपी , दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर लेकर आयेंगे। सभी खिलाड़ी अपना केकेएफआई की वेबसाईट पर खुद रजिस्ट्रेशन कर लें।अधिक जानकारी के लिए मुंगेर जिला खो - खो संघ के वरीय गणमान्य पदाधिकारियों से मोबाइल नंबर 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं।