- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर भाजपा की बैठक, 13 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री हुए शामिल
- प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में 5 लाख लोगों को करेंगे संबोधित: डॉ. दिलीप जायसवाल
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त करेंगे जारी: डॉ. दिलीप जायसवाल
- किसानों का कल्याण एनडीए सरकार की प्राथमिकता: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी उस दिन बिहार की धरती से ही किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर आज भागलपुर टाउन हॉल में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, बिहार के मंत्री संतोष सिंह, जनक राम, सुरेन्द्र मेहता जी, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल के अलावा भागलपुर के आसपास के 13 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोर कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भागलपुर और आसपास के 13 जिलों के किसान सहित पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के लिए किसानों का कल्याण प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री हमेशा ही किसानों की चिंता करते हैं और वे भागलपुर में भी किसानों के हित की चर्चा करेंगे।
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रीति शेखर, भागलपुर के जिला अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पूरे देश के किसानों के लिए जारी करेंगे और किसानों की समृद्धि और आमदनी को लेकर भी चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर सहित पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। केंद्रीय बजट में बिहार को कई सौगातें दी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.