Header Ads Widget

तालाब के जीर्णोद्धार हेतु मुख्य व उपमुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड चौदह स्थित तालाब के जीर्णोद्धार के लिए मुख्य पार्षद शबनम आरा और उपमुख्य पार्षद कलावती देवी ने विधिवत नारियल फोड़ कर और कुदाल चलाकर शिलान्यास किया। कार्यालय सूत्रों कर अनुसार जल संचयन योजना के तहत कुल 91 लाख, 38 हजार पांच सौ की प्राक्कलित राशि के समानांतर 64 लाख, 36 हजार दो सौ पैंतालीस रुपये की एकरारशुदा राशि से उक्त तालाब का पुनर्निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत तालब के चारों ओर दीवारें, एक ओर स्नान घाट और तालाब के किनारे ऊपरी हिस्से पर टहलने योग्य पाथ वे का निर्माण होगा। 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏼 


वहीं अधिकारियों ने संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण का कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का भी निर्देश दिया है। समारोह के दौरान संवेदक के द्वारा अतिथियों को फूल मालाएं पहना कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पार्षद शमशाद अहमद परसवी, जयनंदन प्रसाद, जयनाथ शर्मा, पूर्व पार्षद अजय कुमार सिंह, समाजसेवी शहामुल हक, लोकेश्वर कुमार प्रिय, बबन कुमार सिंह, आमिर खां, अजय कुमार, सुभाष चौधरी, नगर पंचायत के प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबू कुमार, संवेदक रविंद्र कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, आमिर अली वारसी और अयोध्या पासवान इत्यादि उपस्थित थे।