Header Ads Widget

बिहार बोर्ड के टॉपर्स को 42000 रुपए का चेक देकर किया सम्मानित



लदनियां से हरिश्चन्द्र व आशीष

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 एवं 2024 के स्टेट टॉपर्स क्रमश: गणेश कुमार सिंह व सुमन कुमार पूर्वे समेत नव उत्क्रमित हाई स्कूल सिधप परसाही के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले 36 छात्रों को सरस्वती पूजनोत्सव के शुभावसर पर सिधपा गांव स्थित एमएस कोचिंग के संचालक प्रमोद सिंह व अभिभावकों ने सम्मानित किया। इन टाॅपर्सों को प्रति छात्र 21000 का चेक दिया गया। अन्य छात्रों के बीच भी पारितोषिक वितरण किया गया। सम्मानित होनेवाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मां शारदे कोचिंग के शिक्षक प्रमोद सिंह समेत अन्य शिक्षकों को दिया है। उपस्थित अभिभावकों ने कोचिंग से जुड़े शिक्षकों का हौसला बढ़ाया और बिहार बोर्ड की होनेवाली परीक्षा 2025 में रिकार्डतोड़ रिजल्ट प्रदर्शित करने का आग्रह किया। शिक्षक प्रमोद कुमार व ब्रह्मदेव कुमार आदि ने अभिभावकों को इसके लिए आश्वस्त किया। 2019 से लगातार बिहार टॉपर देते आ रहे उक्त संस्था की चर्चा सर्वत्र हो रही है।

विदित हो कि 2014 में हाई स्कूल के रूप में उत्क्रमित इस विद्यालय के छात्रों ने सतत स्वाध्याय, गुरुजन के आशीर्वाद, परिजनों के सहयोग से लगातार बढ़िया परिणाम देकर सुर्खियां बटोरी है।
      वर्ष 2019 में इस स्कूल के छात्र रामकुमार सिंह को बोर्ड में नौवां, वर्ष 2021 में निरंजन कुमार सिंह को बिहार में पांचवां, वर्ष 1922 में विवेक कुमार ठाकुर को दूसरा, वर्ष 2023 में गणेश कुमार सिंह को नौवां एवं वर्ष 2024 में सुमन कुमार पूर्वे को बोर्ड में तीसरा स्थान मिला था।

    अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में जिप सदस्य झमेली राम, मुखिया अरुण कुमार यादव, नारायण सिंह, पूर्व मुखिया राधे प्रसाद सिंह, सत्यदेव सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिक्षक रामप्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, श्रीनारायण सिंह, शिवपूजन सिंह समेत सैकड़ों छात्र व अभिभावक थे।