पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज के पूर्व विधायक जयवर्धन यादव के सच्चे सिपाही मुलायम सिंह यादव अपने सुपुत्री के जन्मदिन पर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंसारी में छात्रो को उपहार में दिया किताब और कलम एंव युथ नवयुवक को क्रिकेट प्रतियोगिता करवाया
पालीगंज विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत भरतपुरा सह ग्राम सरकुना के समाजिक सेवा में सहयोग में लिन रहने वाले मुलायम सिंह यादव अपने सुपुत्री कुमारी रितिका सिन्हा के जन्मदिन पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंसारी में छात्रो को उपहार में दिया किताब और कलम और नवयुवक युथ को क्रिकेट प्रतियोगिता करवाकर जितने वाले विजेता को टाॅफी,किताब,मेडल से कैप्टन को सम्मानित किया और बकी खिलाड़ी को किताब और मेडल से सम्मानित किया, उपविजेता को किताब से सम्मानित कर हौसला बुलंद किया।
इस पहल का उदेश्य छात्रो के पठन पाठन में सुधार लाना और शिक्षा को बढावा देना हैं,इतना ही नही छात्रो को क्लास वाइज प्रतियोगिता करवाकर टाॅप 05 फाइव चुनकर किताब से सम्मानित किया।जिससे और बच्चे ध्यान से पढने में और रूची बढे ,विधालय के प्रधानाध्यापक विश्वजीत कुमार ने कहा की समाजिक कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव के इस कार्य को सराहना करते हुए कहा कि छात्र ही विद्यालय की पूंजी हैं,छात्रो के हीत में इस प्रकार का निर्णय लेना सराहनीय हैं,समाजिक कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव जी का यह कदम न केवल छात्रो की पढाई में मदद करेगी, बलिक अन्य समाजिक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायक भी हैं,मुलायम सिंह यादव बताते है कि यह मुझे प्रेरणा माननीय विकास पुरुष श्री जयवर्धन यादव जी के द्वारा अपने गाँव सरकुना में निस्वार्थ के भाव से ट्रांसफार्मर लगवाने से प्रेरणा मिली व छठ व्रत घाट का साफ सफाई से एंव सिही पंचायत के मुखिया राजिव रंजन शर्मा जी से प्रेरणा सिख मिलती रहती है, यह मुलायम सिंह जी के द्वारा प्रतियोगिता उपहार दुसरी वर्ष हैं,मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य विश्वजीत कुमार शिक्षक रविन्द्र कुमार भरतपुरा भरभेसर टीम कैप्टन आजाद कुमार एंव सरकुना पंसारी टीम अमीश कुमार और अन्य खिलाड़ी छात्र दर्शक मौजूद थे भरतपुरा खेल मैदान पर।