Header Ads Widget

बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में धरहरा और जमालपुर प्रखंड के 400 परिवारों को दिया गया कंबल।




मुंगेर जमालपुर प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय फुलका मैदान में 19 वा कंबल वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार की दोपहर दो बजे किया गया ,मुख्य अतिथि के रूप में जमालपुर नगर परिषद के चेयरमैन पार्वती देवी, छपरा व्यवहार न्यायलय के जज प्रदीप कुमार प्रो , विनय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस मौके पर अतिथियों द्वारा 400 गरीब परिवारों के बीच कम्बल वितरण किया गया ।इस मौके पर पार्वती देवी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आस पास लोगो में गरीब परिवारों के प्रति जागरूक पैदा होती है। उन्होंने कहा बालिका उच्च विद्यालय फुलका में 19 वा कंबल वितरण समारोह एवं बेसिक नॉलेज पारितोषिक वितरण के आयोजक ग्रामीणों को धन्यवाद देती हूं।

वही इस कार्यक्रम में कई बच्चों द्वारा गीत संगीत का आयोजन किया गया वही कई बच्चों को प्रशस्ति पत्र और प्राइज दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गौरव मंथन मैगजीन के संपादक बबीता यादव, बीना चंद्रा, आर के सिंह,संजय यादव नेता अंजय कुमार ,नंद किशोर यादव आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।