सराहनीय कार्य थाना जीआरपी टूंडला जीआरपी टीम द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से 03 मोबाइल (एक एप्पल 14 प्रो) व कीमती सामान बरामद। अनुमानित कीमत 2लाख रूपये।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ०प्र० के आदेशानुसार श्रीमान उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पर्यवेक्षण में,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग आगरा अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रेलवे इटावा के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष टूंडला के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी टीम टूंडला द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह , नि०-ग्राम भीमपुर, थाना-लोधा, जनपद- अलीगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष, हाल निवासी- विजेन्द्र चौधरी का किराये का मकान ग्राम- अटूस, थाना अछनेरा आगरा को रेलवे स्टेशन टूण्डला के प्लेटफार्म नं0 02 02 से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, व 01 अदद मोबाइल (I phone 14 plus), तथा 01 अदद एंड्रॉयड वाँच (Firebolt) व लेडीज पर्स बरामद हुए बरामद माल की अनुमानित कीमत 02 लाख रुपए है।
अभियुक्त का नाम व पता-
राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह नि० राहुल पुत्र महेंद्र सिंह, नि०-ग्राम भीमपुर, थाना-लोधा, जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष, हाल निवासी विजेन्द्र चौधरी का किराये का मकान ग्राम अटूस, थाना अछनेरा आगरा को रेलवे स्टेशन टूण्डला।
कब्जे से बरामद माल-
03 अदद एंड्रॉयड मोबाइल (एक I phone 14 plus), तथा 01 अदद एंड्रॉयड वाँच (Firebolt) व लेडीज पर्स ।
अनावरित अभियोग
1. मु अ संख्या 60/24 जीआरपी टूंडला
2. मु अ संख्या 35/24 टूंडला
3. मु अ संख्या 44/24 टूंडला
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 35/24 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला ।
2. मु0अ0सं0 44/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला।
3. मु0अ0सं0 60/24 धारा 305(2)/317(2) बीएनएस थाना जीआरपी टूण्डला।
4. मु0अ0सं0 179/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला ।
5. मु0अ0सं0 75/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला ।
6. मु0अ0सं0 78/17 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला ।
7. मु0अ0सं0 116/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला ।
8. मु0अ0सं0 122/17 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी टूण्डला।
9. मु0अ0सं0 70/15 धारा 379 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ।
10. मु0अ0सं0 12/16 धारा 302/201/34/394/411 थाना जवाँ जनपद अलीगढ।
11. मु0अ0सं0 308/21 धारा 379/411/414 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ।
12. मु0अ0सं0 701/19 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ।
13. मु0अ0सं0 179/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त ने बताया कि ट्रेन और स्टेशनों पर मै लोगों का ध्यान भटका कर उनके साथ मेलजोल बढ़ाकर मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लेता हूं तथा कम कीमत में बेच देता हूं। इसी से मेरे शौक पूरे होते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह थाना जीआरपी टूण्डला जं०
2. हे0का0 707 कन्हैयालाल थाना जीआरपी टूण्डला जं०
3. हे0का0 2226 दीपेश कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं०
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा