पटना। सोमवार को आदित्य विजन राजा बाजार की शाखा ने स्टोर ऑनर श्री सुमन कुमार सिंह द्वारा एआई सैमसंग वाशिंग मशीन लॉंच किया गया।
AI सैमसंग वाशिंग मशीन लॉंच :
इस सैमसंग संचालित वाशिंग मशीनों में बिल्ट-इन स्मार्ट विशेषताएं शामिल हैं जो पारंपरिक कपड़े धोने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाती हैं। ये इंटेलिजेंट सिस्टम स्वचालित रूप से कपड़े धोने के चक्र के महत्वपूर्ण पहलुओं को समायोजित करते हैं, जिसमें पानी का तापमान, चक्र की लंबाई और डिटर्जेंट का उपयोग शामिल है जो कपड़े के प्रकार और धोए जा रहे कपड़े के आधार पर होता है।
कपड़े के प्रकार, रंग और मिट्टी के स्तर जैसे कारकों का विश्लेषण करके, AI तकनीक हर लोड के लिए इष्टतम धुलाई प्रदर्शन सुनिश्चित करती है।
31 दिसंबर को मेगा प्राइज लक्की ड्रॉ :
दरअसल, आदित्य विजन अपने सारे पुराने ग्राहकों का हमेशा से ख्याल रखता आया है तथा उनके द्वारा समय-समय पर ऐसी योजनाओं का अनावरण कराता है. साथ ही आदित्य विजन इस साल अपने सारे पुराने गाहकों को 15 करोड़ इनाम जीतने का मौका दिया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार में 155 कार एवं द्वितीय पुरस्कार 1101 बाइक तथा मेगा पुरस्कार में पटना, रांची या वाराणसी में घर जीतने का सुनहरा मौका दिया है.
क्या है आदित्य विजन की खासियत :
इस शोरूम की खास बात यह है कि यदि आप आदित्य विजन से किसी भी प्रकार का उपकरण खरीदते हैं तो आप को इसका इंटोलेशन कुछ ही समय में आपके घर पर बिलकुल मुफ्त में किया जाएगा जिसके लिए ग्राहक को कंपनी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इसके साथ ही आदित्य विजन ने सबसे बड़ा तोहफ़ा अपने ग्राहकों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेने के बाद उसके वारंटी का जिम्मा खुद उठाया है, जी हां आप एक साल तक किसी भी तरह की कोई समस्या आप के उपकरण में होती है तो आदित्य विजन की ओर से बिल्कुल मुफ्त में आदित्य विजन के एक्सपर्ट टेक्नीशियन के द्वारा आप के डोर स्टेप पर सर्विस की जाएगी, अधिक समस्या होने पर आप का जो भी प्रोडक्ट होगा वो बदल या पैसा वापस तक किया जा सकता है, जो कि किसी भी शो रूम में इस तरह की स्कीम आप को नहीं मिल सकती।
आदित्य विजन का जादू नम्बर :
आदित्य विजन ने इसके लिए एक जादू नंबर भी जारी किया है जो 99-555-555-44 है। इस नंबर पर कस्टमर अपनी कंप्लेन कर सकते है जिसका फौरन ही ऐक्शन लिया जाता है। साथ ही आप राजा बाजार के शो रूम में भी बात कर सकते हैं जिसका नंबर 8083998312 है।
फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध :
अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इच्छुक है परंतु आप के पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं क्योंकि आदित्य विजन अपने ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिसमें आप कुछ रकम डाउन पेमेंट कर आप कोई भी प्रोडक्ट अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, बंधन बैंक, चोलामंडलम, बजाज फाइनेंस, एक्सेस बैंक आदि जैसे अन्य फाइनेंस कंपनियां आपको लोन देने के लिए हमारे शोरूम में मौजूद है।
आज के इस मौके पर संस्थान के सुमन कुमार सिंह, अजीत कुमार, रणवीर कुमार आदि के साथ आदित्य विजन के सभी सदस्य उपस्थित रहें।