Header Ads Widget

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत गुमशुदगी से संबंधित 01 गुमशुदा बालिका को रेलवे स्टेशन अमृतसर पंजाब से बरामद कर माता पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया




श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ उ0प्र0 महोदय के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के मार्गदर्शन में, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे आगरा की देखरेख में, थाना प्रभारी जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.11.2024 को रेलवे स्टेशन अमृतसर पंजाब से थाना हाजा पर पंजीकृत गुमशुदगी जीडी नं0 26 समय 12.24 बजे दिनांक 22.11.2024 से सम्बन्धित गुमशुदा बालिका थाना डलमऊ जिला रायबरेली को बरामद कर बालिका के माता पिता के सुपुर्द किया गया है ।

दिनांक 22.11.2024 को बालिका के पिता थाना डलमऊ जिला रायबरेली द्वारा अपनी पत्नी व सास के साथ थाना आकर तहरीर दी कि आवेदक की पुत्री उम्र करीब 19 वर्ष के घर से बिना बताये चली गयी है एवं आगरा कैंट पर लोकेशन मिली है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर जी0डी0 नं0 26 समय 12.24 बजे गुमशुदगी पंजीकृत कर तत्काल बालिका की तलाश हेतु उ0नि0 अजीत कुमार व है0का0 702 विनय कुमार व महिला है0का0 178 कुसुमलता को गुमशुदा को तलाश हेतु रवाना किया गया । उ0नि0 अजीत कुमार व उनकी टीम द्वारा लोकल इटेलीजेन्स व सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा बालिका को रेलवे स्टेशन अमृतसर पंजाब से बरामद कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार कार्यवाही कर बालिका की इच्छानुसार उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालिका को वापस पाकर माता पिता द्वारा जीआरपी थाना आगरा कैंट पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

गुमशुदा बालिका को बरामद करने वाली टीम

1.उ0नि0 अजीत कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट ।
2.है0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट ।
3.म0है0का0 178 कुसुमलता थाना जीआरपी आगरा कैंट ।

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा