Header Ads Widget

हरिमोहन सिंह पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव बनें




  • यह गेम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साथ- साथ एशियन , कॉमनवेल्थ , राष्ट्रमंडल गेम्स आदि में खेला जाता है
  • इस खेल व खिलाड़ी को प्रदेश में बढ़ावा देना है हमारी पहली प्राथमिकता- हरिमोहन सिंह 

मुंगेर की धरती पर कई ऐसे प्रतिभाओं का जन्म हुआ जो , विभिन्न क्षेत्रों में जिला का नाम रौशन कर रहे हैं । जिसमें की प्रमुखता से कला – संस्कृति , अभिनय , राजनीति , साहित्य , खेल प्रमुख हैं । इसी कड़ी को आगे बढ़ाने में मुंगेर जिला के कल्याणपुर गांव निवासी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह  दस सालों से लगातार दिन-रात लगे हुए हैं । इस दौरान उन्होंने कई सारी उपलब्धियों को भी प्राप्त किया और आज वो कई खेलों में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर   जिला का नाम गौरवान्वित करते आ रहे हैं  एवं कई सारे खेलों के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोच , रेफरी , ऑफिशियल आदि के रूप में भी शामिल होते रहते हैं । 
 
इनके द्वारा खेल व खिलाड़ियों के प्रति समर्पण व उपलब्धियां एवं निस्वार्थ सेवा भाव से प्रभावित होकर पारा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कॉर्डिनोटर चरण सिंह द्वारा हरिमोहन सिंह को पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार का महासचिव बनाया गया है ।पारा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल  बाउल्स फॉर द डिस्बलड एवं पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है । पारा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा के पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार महासचिव बनाए जाने पर हरिमोहन सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए पारा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कॉर्डिनोटर चरण सिंह  का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है , इसे मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का शत प्रतिशत कोशिश करूंगा और अपने राज्य में इस खेल को एवं इसके खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा । ये खेल एशियन , कॉमनवेल्थ , राष्ट्रमंडल खेल में भी खेला जाता है । इसमें कई सारे देश बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।

          हरिमोहन सिंह कहते हैं , कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहोत ही लाभदायक है , क्योंकि वे हमें समय बद्धता , धैर्य , अनुशासन , समूह में कार्य करना और लगन सिखाता है । यदि खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं । खेल गतिविधियों में शामिल होना , हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है । यह हमें जीवन में अधिक अनुशासित , धैर्यवान , समयबद्ध , और विनम्र बनाता है । यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है । खेल हमें बहादुर बनाते हैं और चिड़चिड़ेपन व गुस्सा को हटाकर खुशी का अहसास देते हैं । यह हमें शारीरिक और मानसिक आराम प्रदान करता है , जिससे कि हम सभी समस्याओं से आसानी से निपट सकें।
ज्ञात हो , कि खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को लेकर हरिमोहन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री ,खेलमंत्री , पूर्व समाज कल्याण मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री , पर्यटन मंत्री , बिहार राज्य आयुक्त निशक्तता आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं ।
          पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार का महासचिव बनाए जाने पर हरिमोहन को खो- खो मुंगेर पैरा गेम्स स्पोर्ट्स  एसोसिएशन के स्पोर्ट्स डायरेक्टर दिवाकर कुमार ,  बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू , फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर मुंगेर इकाई के विश्वजीत सिंह, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के  के प्रेसिडेंट राजाराम सिंह ,  मुंगेर जिला खो- खो संघ के गौरव कुमार सिंह, रविरंजन सिंह के साथ ही साथ मुंगेर जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों, खिलाड़ियों , जन प्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।