Header Ads Widget

सर्वजन सनातन पार्टी के प्रदेश संयोजक ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।



पटना। सर्वजन सनातन पार्टी के प्रदेश संयोजक कुंदन कुमार राणा ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में श्री राणा ने कहा है कि दीपावली हिन्दुओं का एक धार्मिक एवं पवित्र पर्व है, जिसे सभी भारतवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यह त्यौहार प्रकाश और खुशियों का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि दीपावली के इस पावन अवसर पर हमें जुए जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहना चाहिए और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखों व आतिशबाजियों का कम से कम उपयोग करना चाहिए। 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆 

श्री राणा ने इस अवसर पर तमाम प्रदेशवासियों के सुखद तथा समृद्ध जीवन की कामना की है।बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले एक समीक्षा बैठक में श्री राणा ने ऐलान किया था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 15 से 20 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।उन्होंने कहा कि देश सेवा सनातन की रक्षा के साथ जारी रहेगी।शुद्ध नियत से हम सेवा में लगे रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पार्टी अपना संगठन मजबूत कर रही है।बूथ से लेकर जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।