Header Ads Widget

सम्राट चौधरी के द्वारा वाणिज्य कर विभाग की ओर से मंत्री परिषद् की बैठक में राज्य में नेचुरल गैस CNG एवं PNG पर लागू वैट की दरों को घटाये जाने के संबंध में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव रखा गया




पटना। आज दिनांक - 01.10.2024 को श्री सम्राट चौधरी माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा वाणिज्य कर विभाग की ओर से मंत्री परिषद् की बैठक में राज्य में नेचुरल गैस (CNG एवं PNG) पर लागू वैट की दरों को घटाये जाने के संबंध में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसे मंत्री परिषद् की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। इसके मुख्य तथ्य हैं-

1. सम्प्रति राज्य में नेचुरल गैस (Natural Gas) पर 20 प्रतिशत की दर से वैट भुगतेय है।

2. व्यवसाय एवं उद्योग संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया था कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश की तुलना में बिहार राज्य में नेचुरल गैस (Natural Gas) पर वैट की दर अधिक है।

3. व्यवसायिक संगठनों द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोयला /फर्नेस ऑयल से चलने वाली औद्योगिक इकाईयों को प्राकृतिक गैस (PNG) में परिवर्तित करने का निर्देश जारी किया है। चूँकि कोयले की तुलना में नेचुरल गैस महंगी है तथा नेचुरल गैस की खरीद पर चुकाये गये कर का सामंजन (ITC) भी जीएसटी में अनुमान्य नहीं है, फलतः औद्योगिक इकाईयों के लिये नेचुरल गैस पर वैट की दर को घटाने का अनुरोध किया गया।

4. सरकार द्वारा विचारोपरान्त शहरी गैस वितरण प्रणाली के माध्यम से बिक्री किये जानेवाले नेचुरल गैस पर वैट की दरों को घटाने का निर्णय लिया गया है।

4.1 घरेलू एवं कॉमर्शियल उपयोग हेतु प्रयोग की जानेवाली नेचुरल गैस (PNG) पर वैट की दर को 20% से घटाते हुये 12.5% किया गया है, तथा

4.2 राज्य में मोटर वाहनों के लिये प्रयोग की जानेवाली नेचुरल गैस (CNG) पर भी वैट की दर को 20% से घटाते हुये 12.5% किया गया है,

4.3 जबकि माल (Goods) का विनिर्माण करने वाली औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रयोग की जानेवाली नेचुरल गैस (PNG) पर वैट की दर को 20% से घटाते हुये 5% किया गया है।

5. सरकार के इस निर्णय से न केवल घरेलू /कॉमर्शियल / औद्योगिक इकाईयों को सस्ती गैस मिलेगी, बल्कि पारंपरिक ईंधन से प्राकृतिक गैस में परिवर्तन की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रदूषण में कमी आयेगी तथा पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।