जिला ब्यूरो | सासाराम
गांधी जयंती के अवसर पर रोहतास के नासरीगंज नगर पंचायत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य पार्षद शबनम आरा, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी और ईओ विकास कुमार समेत नगर पंचायत कर्मी, सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व समाजसेवियों ने गांधी मैदान में श्रमदान कर साफ-सफाई की। तत्पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित की गईं। वहीं छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर स्वच्छता का संदेश दिया।
अंत में नगर पंचायत के सभागार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में रंगोली, पेंटिंग व लेखनी में भाग लेने वाले प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल, माडर्न इंग्लिश स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पठन-पाठन सामग्रियां देकर पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज, पार्षद शमशाद अहमद परसवी, संतोष कुमार, जयनंदन प्रसाद समाजसेवी शहामुल हक, लोकेश्वर कुमार प्रिय, बबन कुमार सिंह, आमिर खां, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बख्शी जौहर अली, शिक्षाविद मोहम्मद ताहिर उर्फ फिरोज, प्रभारी प्रधान सहायक रमबाबू कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, देवमुनी प्रसाद, मुनि लाल और भोला प्रसाद इत्यादि ने कार्यक्रम में भाग लिया।