जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। ईओ विकास कुमार की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शबनम आरा ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। और विभिन्न योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
पारित प्रस्तावों में निर्णय लिया गया कि शहर में आवश्यकतानुसार सर्वे करवाकर लाइट और तिरंगा लाइट लगाया जाना, तालाब के निकट से कचरे का डंपिंग प्वाइंट हटा कर सीधे रीसाइक्लिंग केंद्र तक पहुंचाने के लिए पांच ई-रिक्शा व आवश्यकतानुसार डस्टबिन की खरीदारी इत्यादि प्रमुख हैं। वहीं निर्णय लिया गया कि गांधी मैदान स्थित जल मीनार से वार्ड चार, पांच, ग्यारह, बारह और तेरह के लगभग 1260 घरों में नल जल योजना मुहैया कराने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। और सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए दोबारा ई टेंडर प्रकाशित किया जाएगी।
इसके साथ ही स्थानीय विधायक की वार्ड एक व दो से सटी पीसीसी सड़क निर्माण योजनाओं को एनओसी दिया गया। बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज, जेई अविनाश कुमार, पार्षद संतोष कुमार, शमशाद अहमद परसवी, जयनंदन प्रसाद, वीणा देवी, रानी खातून, खोदैजा खातून, आशा देवी, सुनीता देवी, साजिया परवीन, इशरत बानो, कृष्ण कुमार, राम जनम शर्मा, जयनाथ शर्मा, प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबू कुमार, देवमुनी प्रसाद, भोला प्रसाद और मुनीलाल इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.