Header Ads Widget

फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज बने तेलंगाना पुलिस में DSP, तेलंगाना सरकार की ओर से ज़मीन भी मिली।




न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को एक अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बना दिया गया है. सिराज के लिए टी20 विश्व कप 2024 के बाद अहम घोषणा हुई थी. तेलंगाना सरकार ने जमीन के साथ सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

अब सिराज को डीएसपी बना दिया गया है. उन्होंने शुक्रवार को पद की जिम्मेदारी संभाली. सिराज टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे टी20 विश्वकप का भी हिस्सा थे.

अगर सिराज की सैलरी की बात करें तो उन्हें मोटी रकम मिलने वाली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक का है.




सिराज को बेसिक पे के साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंज, मेडिकल अलाउंज और ट्रेवल अलाउंज समेत और भी तरह के अलाउंज मिलेंगे. लिहाजा उनकी सैलरी काफी मोटी हो जाएगी.

सिराज ने निजी जीवन में काफी संघर्ष किया है. पहले उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन वे हालात से लड़कर आगे बढ़े.

अगर मोहम्मद सिराज की पोस्टिंग की बात करें तो इस पर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि उन्हें हैदराबाद में ही रखा जा सकता है.

बता दें कि सिराज भारत के लिए 78 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. वे वनडे में 71 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही 14 टी20 विकेट भी लिए हैं.

जीवन चक्र:

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता, मोहम्मद गौस, एक ऑटो रिक्शा चालक थे, और उनकी माता, शबाना बेगम, एक गृहिणी हैं। सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी शिक्षा और क्रिकेट करियर में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके परिवार में एक बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम मोहम्मद इस्माइल है।

सिराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में प्राप्त की। उनका बचपन संघर्षपूर्ण था, और उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को भी बरकरार रखा। सिराज ने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुनने का निर्णय लिया और अपनी मेहनत और समर्पण से अपने सपनों को साकार किया।

सिराज को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनके कोच ने उन्हें पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया। सिराज ने अपनी गेंदबाजी की तकनीक को सुधारा और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से घरेलू क्रिकेट में पहचान बनाई।

फिलहाल, सिराज अविवाहित हैं और उनके किसी भी प्रेम संबंध की जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं आई है।