आज दिनांक 29.10.2024 को धनबाद मंडल में श्री शैलेश वर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद श्री कमल किशोर सिन्हा के साथ एक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सतर्कता कार्यशाला में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शैलेश वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक केस के बारे में बताया जिसमें नियमों का गलत एवं दुर्भावना से प्रेरित होकर व्याख्या की गयी थी । उन्होंने इस तरह के मामलों से सावधान रहने एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करने की सलाह दी ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद श्री कमल किशोर सिन्हा ने कर्मचारियों की सुदृढ़ सत्यनिष्ठा पर जोर दिया और रेलवे नियमों और कामकाज की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने रेलवे के कामकाज में पारदर्शिता लाने की बात भी कही ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज कोडरमा और धनबाद रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और आम लोगों को भ्रष्टाचार और उससे निपटने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी