पटना। समेकित क्षेत्रिय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (CRC) (एन.आई.एल.डी. कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन के माता पिता को भाषा विकास एवं क्रियात्मक सामग्री प्रशिक्षण विषय पर जानकारी प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सी आर सी के प्रभारी निदेशक डॉ अनिल कुमार सहायक प्राध्यापक (नैदानिक मनोविज्ञान चिकित्सा सी.आर.सी. पटना )के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही साथ निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन बच्चों का भाषा विकास सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया है जिससे कि दैनिक कार्यो शिक्षा में आदि कार्य करने में कोई परेशानी न हो इसी क्रम में प्रथम वक्ता डॉ अनिल कुमार सहायक प्राध्यापक मनोवैज्ञानिक द्वारा भाषा विकास पर प्रकाश डाला गया।
अतिथि प्रवक्ता श्री धनंजय कुमार द्वारा आज के विषय - भाषा विकास पर क्रियात्मक प्रशिक्षण विषय पर विस्तार पूर्वक दिव्यांग बच्चों एवं उनके माता पिता को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक सभी अभिभावकों ने प्रशिक्षण प्राप्त अपने बच्चों के प्रति जागरूक हुए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री मती चन्द्रमाला सौर्या जी ने किया। जिसमें संस्थान के सभी अधिकारी कर्मचारी व पपुनर्वास विशेषज्ञ शामिल रहे।कार्यक्रम में कुल प्रतिभागियों की संख्या 120 रही साथ सी आर सी के सभी अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।