Header Ads Widget

नासरीगंज में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत



जिला ब्यूरो | सासाराम

नासरीगंज-दाऊदनगर पुल के निकट रालोजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। लोगों ने अपने प्रिय नेता को फूल मालाएं पहनाईं। और जयकारे लगाए। सांसद ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। और उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर अभियान चलाने का आहवान किया। सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता को एनडीए के क्रियाकलापों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। 

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद श्री कुशवाहा पहली बार विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, अमित कुमार, डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, रामपरीखा सिंह, जंगबहादुर सिंह, अजहरुल हक उर्फ चुन्ने खां, इजराइल खां, संहर इमाम, महताब आलम, मो० खालिक, गोल्डन कुरैशी, शादाब आलम, जावेद आलम, भगत कुशवाहा, बनारसी कुशवाहा और डॉ॰ प्रेम इत्यादि उपस्थित थे।