पटना, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बड़ी पटनदेवी मंदिर के प्रांगण में एक 70 इंच का टेलीविज़न लगाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जागरूकता, भीड़-भार से बचाव हेतु सुरक्षा निर्देश एवम माता का दर्शन भी लाइव दिखाया जाएगा ।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आनंद कुमार मिश्रा जी, श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव (महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार)) ऐवम जोरा सिंह (उप महाप्रबंधक) ने यह आश्वासन दिया है की आने वाले समय में भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सामाजिक कार्य एवम बड़ी पटनदेवी जी के मंदिर प्रांगण में सेवा दिया जाएगा ।
मौके पर रोटरी पटना सिटी के चेयरमैन सह समाजसेवी राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव ने इस कार्य की सराहना करते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आभार व्यक्त किया वहीं यह भी बताया कि पूजा के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, उस समय यह टेलीविज़न काफ़ी लाभदायक साबित होगा ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.