जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के कच्छवां थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, सीओ काराकाट रितेश कुमार, सीओ नासरीगंज अंचला कुमारी और थानाध्यक्ष मितेश कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने आगाह किया कि आयोजनों के दौरान प्रतिबंधित डीजे का उपयोग और जुलूस में धारदार हथियार पूरी तरह वर्जित रहेगा। और इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या समूह के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्रतमाओं का विसर्जन निर्धारित समय के अनुसार किया जाए और पूजा समितियों को जुलूस में शामिल होने वाले प्रत्येक पच्चीस व्यक्ति पर अनिवार्य रूप से एक वलंटियर तैनात करना होगा।
इधर पूजा समितियों ने आयोजनों के दौरान बिजली की सुचारु रूप से उपलब्धता, साफ-सफाई, सड़क के गड्ढों की भराई और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। वहीं अधिकारियों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील आम अवाम से की। मौके पर मुखिया वकील कुमार, बीडीसी सतीश कुमार सिंह, सरपंच मोतीलाल साह, धनंजय शर्मा, कमेंद्र सिंह, मुंद्रिका सिंह, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह, धनजी पांडेय, दिलीप कुमार, पुष्कर कुमार सिंह, अमन कुमार और ध्रुव सिंह इत्यादि उपस्थित थे।