जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरूवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देना है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। और उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्वच्छता की भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यकर्म में नगर पंचायत के प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबु कुमार और राहुल कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.