मधुबनी से आशीष झा
लदनियां प्रखंड की पिपराही पंचायत के डुमरियाही गांव निवासी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर यादव का बुधवार की शाम निधन हो गया। वे लगभग 63 वर्ष के थे। वे पिपराही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में हैट्रिक लगाने वाले पैक्स अध्यक्ष थे।
वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार छोड़ गये हैं। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक उमाकांत यादव, दिलीप यादव, झमेली राम, रामाशीष पासवान,भोगेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान,रंजीत यादव, रामदेव महतो, बबलू, रामचंद्र सिंह, प्रणव कुमार पप्पू, रामकुमार यादव, हरिनारायण यादव, वीरेन्द्र पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.