Header Ads Widget

पटना के ज्ञान भवन में पंचायती राज्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में बिहार खादी उत्पादों की हुई बिक्री



पटना, 10 सितंबर 2024 । बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ आज हुआ। पटना के ज्ञान भवन में श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, भारत सरकार के करकमलों से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। यह कार्यशाला दिनांक-10.09.2024 से 12.09.2024 तक ज्ञान भवन में आयोजित किया गया है। 




राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री मिहिर कुमार सिंह के द्वारा अपने संबोधन में सतत् विकास लक्ष्य अन्तर्गत 7वें विषय "सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव" पर पटना में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए बिहार की पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कतिपय प्रगतिशील पहल (Initiatives) पर संक्षिप्त चर्चा की गयी। साथ ही दो दिवसीय इस कार्यशाला में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के स्वदेशी उत्पादों का स्टाल लगाया गया है। जहाँ कार्यशाला के पहले दिन भारत के हर राज्य से सम्मिलित प्रतिनिधियों ने खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों जैसे कि गाँव में बने शुद्ध देसी आचार,पापड़,सत्तू, मखाना सिल्क साड़ियाँ, दुपट्टा और विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की। 





प्रतिनिधियों ने बिहार निर्मित स्वदेशी उत्पादों के स्टाल्स का भ्रमण कर बिहार के बुनकरों,कलाकारों एवं उद्यमियों की खूब प्रशंसा की। छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधि ने कहा कि बिहार भारत का वो राज्य है जहाँ कला और कलाकृति की एक विरासत देखने को मिलती है। और बिहार ने अपने पारंपरिक कला विरासत को रोजगार में बदल कर बहुत ही विकासशील बदलाव लाया है।