जिला ब्यूरो | सासाराम
भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित महावीर मंदिर के निकट काउंटर लगाकर भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिधियों एवं आम जनता को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नगर अध्यक्ष लालबाबु उर्फ संजय कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी निवेदिता सिंह को कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
एमएलसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा की तरह पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को जोड़ने का कार्यक्रम चल रहा है। और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी योजनाओं से प्रेरित होकर युवा पीढ़ी भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के द्वारा जारी मोबाइल नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर सदस्य बनाए जा रहे हैं। और निकट भविष्य में क्यू आर कोड से भी बनाए जाएंगे। जबकि अंतिम चरण में शुल्क के साथ सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे।
नगर अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। मौके पर जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, अमित कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, अंजनी सिंह, अजय शौंडिक, जय सियाराम, राधारमन गुप्ता, वार्ड पार्षद जयनंदन प्रसाद, अजय गुप्ता, सुभाष चौधरी, रामजनम शर्मा, चंद्रकांत कुमार मुन्ना, वंशीधर कुशवाहा, शंकर सिंह, मदनमोहन केसरी, जितेंद्र सिंह, संतोष आर्य, अंकित कुमार, नेहाल कुसासारामजकुमार, आशीष, गोपाल कुमार, अभिनव, प्रियश, मुन्ना और रूपेश इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.