धनबाद: 26.09.2024
राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अवसर पर दिनांक 26.09.2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय, धनबाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न राजभाषा संबंधी प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया । मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति- पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि धनबाद मंडल में दिनांक 16.09.2024 से 26.09.2024 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिताएँ जैसे- अधिकारी राजभाषा क्विज प्रतियोगिता, कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता तथा राजभाषा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही धनबाद स्टेशन पर हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था । इन प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों में से कुल 43 विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2023-24 के दौरान कार्यालयीन प्रयोग में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले कुल 10 अधिकारियों तथा 30 कर्मचारियों को भी मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)